महिला अधिकारी से कर्मचारी ने कहे अपशब्द, एसपी से हुई शिकायत…
छिंदवाड़ा – महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए लगातार सरकार प्रयासरत है। सरकारी दफ्तर में भी महिला अधिकारी और कर्मचारियों पर छीटाकशी करना कानूनी अपराध है। लेकिन इसके बाद भी जनपद पंचायत परासिया में एक कर्मचारी द्वारा कुछ दिन पहले ही एक महिला अधिकारी के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए छीटाकशी की गई। इस बात की शिकायत विभाग की आला अधिकारी से की गई। लेकिन महिला अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की और मामला दबाने का निर्देश जारी कर दिया। जिसको लेकर पीड़िता ने एसपी से इस मामले में लिखित शिकायत की है।
हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय की कार्यपाली चर्चाओं में बनी रहती है। इन दिनों भी ऐसा ही एक मामला महिला उत्पीड़न का सामने आया है। जहां एक पीड़ित महिला अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए शिकायत पत्र के माध्यम से बताया कि आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा उसके साथ गलत व्यवहार किया गया और उसे अपशब्द कहे गए। कर्मचारी द्वारा अधिकारी के साथ किए गए बर्ताव की जानकारी तत्काल ही विभाग के आला अधिकारी को दी गई। इस दौरान पीड़ित अधिकारी की बात ना सुनते हुए विभाग की महिला अधिकारी ने मामले को बंद करने का निर्देश तक जारी कर दिया, लेकिन पीड़ित महिला अधिकारी की एक बात ना सुनी गई। जिसको लेकर पीड़ित महिला अधिकारी ने लिखित शिकायत एसपी से करते हुए जांच की मांग की है।
क्यों मेहरबान है विभाग की अधिकारी – जनपद पंचायत परासिया में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी की भूमिका आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। बार-बार शिकायत मिलने के बाद भी आला अधिकारियों की मेहरबानी हमेशा बनी हुई है। इस मामले में भी पीड़ित महिला अधिकारी ने आउटसोर्स कर्मचारी पर संगीन आरोप लगाए। अब देखना है है कि इस मामले में करवाई क्या होती है।
इनका कहना है।
मेरे द्वारा किसी तरह से कोई अपशब्द नहीं कह गए हैं। मुझ पर गलत आरोप लगाया जा रहा है।
भूपेंद्र विश्वकर्मा, आउटसोर्स कर्मचारी, जनपद पंचायत परासिया
रिपोर्ट…
प्रवीण काटकर – 9424300567