निगम के अधिकारी लगातार कर रहे गुमराह
छिन्दवाड़ा। 5 साल पहले इमलीखेड़ा में पीएम आवास योजना के तहत लोगों को मकान बनाकर देने का लोक लुभावन सपना नगर निगम में दिखाया और हितग्राहियों से मोटी रकम भी वसूली लेकिन अब तक मकान बनकर कंप्लीट नहीं हुए है और मकान खरीददार किराए के मकान में रहने के साथ-साथ बैंक का ब्याज भी भर रहे हैं। नगर निगम की कारगुजारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तत्कालीन छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने नगर निगम के द्वारा जबरन हितग्राहियों से वसूल की जा रही ₹350000 की राशि नहीं लेने के आदेश दिए थे जिसकी घोषणा वर्तमान सांसद और तत्कालीन भाजपा के जिला अध्यक्ष बंटी विवेक साहू ने कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में की थी लेकिन नगर निगम ने हितग्राहियों से पैसे वसूलना नहीं छोड़ा और जब विवेक बंटी साहू चुनाव जीत कर सांसद बने तो वे खुद इमलीखेड़ा में बन रही पीएम आवास योजना की कॉलोनी में निरीक्षण करने पहुंचे थे इस दौरान नगर निगम कमिश्नर चंद्र प्रकाश राय ने कहा था कि अगस्त में हितग्राहियों को मकान हैंड ओवर कर दिए जाएंगे। हद तो तब हो गई जब मकान तो अगस्त में हैंड ओवर नहीं किए गए लेकिन अब अक्टूबर में बिजली के पोल लगाने के लिए फिर से सांसद बंटी विवेक साहू को नगर निगम ने आमंत्रित किया है जिसका लोकार्पण खुद सांसद महोदय शनिवार को करने जा रहे हैं। हितग्राहियों का कहना है कि नगर निगम न सिर्फ मकान खरीददारों के साथ छलावा कर रहा है बल्कि वह सांसद बंटी विवेक साहू को भी गुमराह कर रहे हैं।
जरा हट के… लगी क्या
रिपोर्ट…
प्रवीण काटकर
9424300567