Home Uncategorized बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां …

बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां …


साहब का प्यार चढा परवान –
पाठा ढाना की गलियों में दिखती है सब इंजीनियर की कार

छिंदवाड़ा -नगर पालिक निगम के सबसे चर्चित बड़े और छोटे साहब इन दिनों एक दूसरे ही मामले को लेकर खासी चर्चाओं में बने हुए हैं। छोटे साहब की कार अक्सर चंदनगांव स्थित पाठा ढाना की गलियों में दिखाई देती है। तो वही बड़े साहब दफ्तर में ही मेल मुलाकात कर रहे है। इन दोनो साहबो की जोड़ी बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां …, निगम के छोटे साहब को क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से प्यार हो गया। प्यार ऐसा परवान चढ़ा की अक्सर कार लोगों को सूरज डूबते ही दिखाई भी देती है। जिसमें छोटे साहब बगैर किसी खोफ के अपनी महिला दोस्त के साथ नजर आते।

काफी चर्चा में है छोटे साहब के कारनामे –
निगम में कार्यरत छोटे साहब की चर्चाएं काफी जोरों पर है। पिछले कुछ सालों से साहब ने कई ऐसे कारनामे किए हैं। जिनको लेकर बार-बार उन्हें याद किया जाता है ,चाहे मामला मकान निर्माण की परमिशन का हो या फिर सड़क, नाली सहित अन्य कार्यों में बरती गई मनमानी का। दरअसल छोटे साहब की भी ऐसी सेटिंग है, कि आलाधिकारी भी उन पर कार्रवाई करने से बचते चले आ रहे।