कुंडाली में गुस्साए ग्रामीणों ने फूंक दिया शराब ठेकेदार का वाहन
छिंदवाड़ा – जिले में पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शराब ठेकेदार और उनके गुर्गों को खुली छूट दे रखी है। जिस कारण पूरे जिले भर में हर तरफ शराब खोरी का आलम नजर आ रहा है। बढ़ती शराब खोरी से परेशान होकर ग्रामीणों ने ही शराब ठेकेदार और उनके गुर्गों को सबक सिखाने की ठानी और बीती रात कुंडाली खुर्द में शराब ठेकेदार के गुर्गों के आतंक के बाद परेशान ग्रामीणों ने गुर्गों के वाहन को आग के हवाले कर दिया। वाहन में लगी आग ने कुछ ही पल में भीषण रूप ले लिया। इसके बाद खबर फैलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
जिले में खुलेआम हर तरफ शराब खोरी का आलम है। जहां एक फोन पर घर पहुंच सेवा शराब की मिल रही है। तो वही गली-गली में कुचियो के माध्यम से शराब लोगों को बेची और पिलाई जा रही है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती शराब खोरी से महिलाएं, बच्चे खासे परेशान हैं। बार-बार पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों से शराब खोरी पर पाबंदी लगाने का निवेदन भी ग्रामीणों के द्वारा किया जाता रहा है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों और मैदानी अमले की साठ गांठ से अवैध रूप से शराब बेची और परोसी जा रही है। शिकायत करने के बाद भी ग्रामीणों की नहीं सुनी जा रही। तब ग्रामीणों ने स्वयं ही मोर्चा संभाल लिया। जिसके चलते देहात थाना क्षेत्र में आने वाले कुंडाली खुर्द गांव में बीती रात गुस्साए ग्रामीणों ने शराब ठेकेदार के गुर्गों के वाहन को आग के हवाले कर दिया।
शराब दुकान के पास चल रहे अवैध अहाते –
आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी की खुली छूट के कारण शराब दुकान के पास में ही प्रतिबंध के बावजूद शराब पिलाई जा रही है। ठेकेदार और दुकान संचालको ने अवैध रूप से आहते खोल रखे हैं। जहां सारे नियमों को ताक पर रखकर पूरी सुविधा शराब पीने वालों को दी जा रही है। यह सब देखने के बाद भी आबकारी के अधिकारी आंख बंद कर बैठे हुए हैं।
शराब के नाम पर करते हैं परेशान –
इस मामले में ग्रामीणों की माने तो ग्रामीण क्षेत्र में बेखौफ होकर ठेकेदार अपने गुर्गों के माध्यम से शराब बिकवा रहे हैं। जिससे बच्चों में बुरा असर पड़ रहा है। इसको लेकर जब विरोध किया जाता है, तो शराब ठेकेदार की गुर्गों द्वारा ग्रामीणों के साथ गाली गलोच और मारपीट तक की जाती है। यह गुंडागर्दी सालों से चली आ रही है।
जरा हट के…
रिपोर्ट…
प्रवीण काटकर
9424300567