Home CITY NEWS फार्म हाउस में रखी थी पार्टी, रईसजादे दोस्तो के लिए बुलाई थी...

फार्म हाउस में रखी थी पार्टी, रईसजादे दोस्तो के लिए बुलाई थी विदेशी शराब

नागपुर रोड के एक लॉन और फार्म हाउस में भी चलता था जमकर जशन

छिंदवाड़ा – सालो से शहर के युवाओं को नशे की लत लगाने वाले एक शातिर युवक को आखिरकार पकड़ने में पुलिस को सफलता मिल ही गई। दरअसल पिछले कुछ सालों से शहर में विदेशी शराब के साथ कुछ मेहमानों की आवाजाही का दौरा जारी था। इस बात की जानकारी पुलिस को भी थी। लेकिन पुलिस मौका और समय का इंतजार कर रही थी। बीती रात मिली पुख्ता सूचना के बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने शातिर आरोपी को उनके दो साथियों के साथ पकड़ लिया। जब पुलिस द्वारा मामले में छानबीन की गई तो कार के अंदर दिल्ली से छिंदवाड़ा पहुंच रही विदेशी शराब की भारी मात्रा में खेप पकडाई। जिसे तत्काल पुलिस ने जप्त कर लिया।
इस मामले को लेकर जब पुलिस द्वारा आरोपी पुनीत चाचडा से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकारा की उसके द्वारा महंगी और विदेशी शराब पार्टी के लिए छिंदवाड़ा लाई जाती है। शहर के नागपुर रोड में बने एक लॉन और बैतूल रोड में सावरी के पास बने फार्म हाउस में होने वाली पार्टी के दौरान होता था। इस पार्टी में शहर के रईसजादे शामिल होते हैं। जहां महंगी शराब के साथ जाम छलकते हैं। तो वही अनैतिक गतिविधिया भी होती है। इस बात की जानकारी होने के बाद से ही पुलिस अपनी पैनी निगाह पुनीत पर जमा हुए थे। मौका मिलने पर बीती रात पुनीत को अन्य दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार हुए आरोपी के पास से लाखों कीमत की महंगी विदेशी शराब भी जप्त की गई है।

फार्म हाउस में थी पार्टी-
इस मामले में जानकारों की माने तो लंबे समय से शहर में अनैतिक गतिविधियों चली आ रही है। जिसके साथ ही नशे का कारोबार भी जोरों पर चला आ रहा है। इस कारोबार के चलते आने वाले एक-दो दिन में होने वाली पार्टी के लिए ही महंगी विदेशी शराब बुलाई गई थी। यह पार्टी फार्म हाउस में होने की संभावना है जताई जा रही है।

पार्टी में शामिल चेहरों की होगी पहचान –
पुलिस कप्तान मनीष खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पुनीत के द्वारा लंबे समय से महंगी शराब छिंदवाड़ा लाई जाती थी। जिसे पार्टी में उपयोग किया जाता था। अब पुलिस द्वारा इस बात का पता किया जा रहा है कि कितने लोगों को अब तक पार्टी में शामिल किया गया और किनके कहने पर शराब की खेप बुलवाई जाती थी। पुलिस की पड़ताल के बाद उन रईसजादो के नाम भी उजागर होंगे। हालांकि कुछ नाम पुलिस को पता चल चुके हैं।

जिम से जुड़े लोगों पर घूम रही सुई –
पुलिस से जुड़े सूत्रों की माने तो आरोपी पुनीत को गिरफ्तार किए जाने के बाद कई सुराग पुलिस को मिले हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ नामो का पता चला है। वहीं पुलिस अब इस मामले में जिम से जुड़े कुछ लोगों की तलाश में है। जिनकी भूमिका भी पुलिस की नजर में संदिग्ध है।

जरा हट के…

रिपोर्ट…

प्रवीण काटकर

9424300567