Home CITY NEWS बीईओ रजनी अगामे पर भ्रष्टाचार अधिनियम का मामला दर्ज

बीईओ रजनी अगामे पर भ्रष्टाचार अधिनियम का मामला दर्ज

छात्रावास के अधीक्षकों से मांगी थी कमीशन की राशि

छिंदवाड़ा -बिछुआ विकासखंड के तहत आने वाले 12 छात्रावास अधीक्षकों से 50 सीटर के कमिश्नर की राशि ₹3000 प्रति माह एवं 100 सीटर के छात्रावास की कमीशन की राशि ₹6000 प्रति माह के हिसाब से सितंबर एवं अक्टूबर माह की कमीशन की कुल राशि 96000 रिश्वत के रूप में मांगने की शिकायत पीड़ित शिक्षक द्वारा लोकायुक्त को की गई थी। लोकायुक्त को शिकायत किए जाने के बाद अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और बातचीत की रिकॉर्डिंग करवाई गई। रिकॉर्डिंग के आधार पर बिछुआ की विकासखंड शिक्षा अधिकारी रजनी अगामे के द्वारा प्रथम किस्त के रूप में 31000 रुपए लिए जाने की बातचीत रिकॉर्ड की गई। इस आधार पर जांच के उपरांत 10 दिसंबर को धनेगाव छात्रावास के अधीक्षक रमेश पराड़कर की शिकायत पर बिछुआ बीईओ रजनी अगामे के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया।

जरा हट के…

रिपोर्ट…

प्रवीण काटकर

9424300567