Home CITY NEWS निगमायुक्त के आदेश पर दर्ज हुई एक और एफआईआर

निगमायुक्त के आदेश पर दर्ज हुई एक और एफआईआर

चंदन गांव सहित आसपास बनी है मेहरबानी

अवैध कॉलोनियों पर नगर निगम लगातार कस रहा शिकंजा

छिंदवाड़ा। जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा सतत रूप से नगर में बन रही अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही की जा रही है। पिछले दिनों निगमायुक्त द्वारा आदेश करने के बाद सोलह कॉलोनियों के संबंध एफआईआर दर्ज की जा चुकी थी। सोमवार को एक और प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराई गई। मोहन पिता अमरलाला निवासी छिन्दवाडा द्वारा मौजा लोनिया करबल खसरा न.27/4/1/1/11/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1 कुल रकबा 0.809 हे0 भूमि पर बगैर विकास की अनुमति लिये बिना अपने स्वामित्व की भूमि को छोटे छोटे भूखण्डों में विभक्त कर उक्त भूखंडो को विक्रय कर अनाधिकृत कालोनी का निर्माण किया गया है। जिसमें जांच करने पर पाया गया कि भूमि स्वामी / कालोनाईजर द्वारा किसी भी प्रकार की सक्षम स्वीकृति प्राप्त किये बिना भूखण्डो का विक्रय किया गया है। नगर निगम छिन्दवाडा के अभिलेखो में मोहन पिता अमरलाल निवासी छिन्दवाडा के नाम से कोई कालोनाईजर लाईसेंस नहीं पाया गया। इस हेतु संयुक्त दल जिसका गठन अतिरिक्त कलेक्टर छिन्दवाडा द्वारा किया गया था के निरीक्षण उपरांत तहसीलदार छिन्दवाडा को प्रस्तुत प्रतिवेदन एवं पंचनामा के आधार पर पाया गया है कि मोहन निवासी छिन्दवाडा द्वारा भूखण्डों का विक्रय किया जा रहा हैं जिस हेतु सक्षम प्राधिकारी से कोई विकास अनुमति नहीं ली गई है ओर न ही कालोनी में सड़क नाली पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। आयुक्त नगर पालिक निगम छिन्दवाडा द्वारा सुनवाई का पर्याप्त अवसर दिए जाने के बाद मोहन निवासी छिन्दवाडा द्वारा मौजा लोनिया करबल खसरा न.27/4/1/1/11/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1/1 कुल रकबा 0.809 हे0 भूमि पर विकसित की गई कालोनी को म०प्र० कालोनी विकास नियम 2021 के प्रावधानो के अंतर्गत अवैध कालोनी घोषित किया गया था। इस कार्यवाही के उपरांत नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर नगर निगम अमले द्वारा श्री मोहन पिता अमरलाल निवासी छिन्दवाडा के विरुद्ध कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।

जरा हट के…

रिपोर्ट…

प्रवीण काटकर

9424300567