Home CITY NEWS अब प्रशासन अपनी अभिरक्षा में करवा रहा अवैध उत्खनन एवं अवैध कॉलोनी...

अब प्रशासन अपनी अभिरक्षा में करवा रहा अवैध उत्खनन एवं अवैध कॉलोनी निर्माण

दिनदहाड़े कुसमैली मंडी रोड पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध उत्खनन, तहसीलदार ने पकड़ने के बाद भी मामले को किया रफा दफा

दो दिन पहले तहसीलदार ने पकड़ने के बाद डंपर को ठेकेदार को सुपुरदनामे में दिया, सेटिंग के बाद अब उन्ही मशीनों से जारी है उत्खनन

प्रशासन दिन की बजाय रात के अँधेरे में करवा रहा पहाड़ का सीना छलनी

कुसमैली मंडी रोड में अवैध कॉलोनी निर्माण के लिए दी समतली करण की अनुमति, अब पांच फीट की बजाय 25 फ़ीट खोद दी जमीन

पावर और पैसे के कारण धृतराष्ट्र बने अधिकारी

निजी भूमि के साथ ही सरकारी जमीन भी पर भी हो रहा अवैध उत्खनन

छिंदवाड़ा – पैसों की चमक में छिंदवाड़ा के अधिकारी इस समय किस कदर अंधे बने हुए हैं इसका नमूना कुसमेली मंडी रोड पर उस समय देखने को मिला जब कलीराम और राजेश के सिवनी प्राणमोती ग्राम के खसरा नंबर 29 अवैध उत्खनन की जांच करने पहुंचे छिंदवाड़ा नगर तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे ने मौके पर पहुंच कर पहले तो वहां पर चल रही पोकलेन मशीन और डंपरों को जप्त कर लिया और मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि हमने अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर लिया है और मशीनों को जपत करके सुपुरदनामे में देकर यहां पर उत्खनन पर रोक लगा दी है । उन्होंने मीडिया के सामने यह भी स्वीकार किया कि यहां पर समतलीकरण के लिए 5 से 7 फुट खुदाई की अनुमति दी गई है परंतु यहां पर 20 से 25 फीट तक खुदाई की गई है । साथ ही निजी भूमि के साथ सरकारी जमीन को भी कॉलोनाइजर ने अपने रकबे में शामिल कर लिया है ।

तहसीलदार द्वारा मशीनों को जप्त करने एवं प्रकरण दर्ज करने की आदेश भी जारी कर दिए गए परंतु उसके बाद ही आनन फानन कालोनाइजर द्वारा किसी बड़े नेता से फोन कराने साथ में बड़ी चढ़ोत्तरी देने के बाद अधिकारियों के सुर एकदम से बदल गए । अधिकारियों ने मामले को रफा दफा करते हुए कॉलोनाइजर को आगे काम करने की अनुमति दे दी लेकिन मामले को मीडिया में आने के कारण यह हिदायत भी दे दी की दिन की बजाय अब रात को उत्खनन किया जाए । सरकारी जमीन पर खुदाई करने के मामले पर भी अपनी आंखें बंद कर ली ।

अधिकारियों की शह मिलने के कारण कॉलोनाइजर भी अब दुगनी रफ्तार से मशीनों की संख्या बढ़ाकर उत्खनन में लग गया है ।

एक तरफ जहां प्रशासन अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही करके अपनी पीठ थप थपा रहा है वहीं दूसरी और चढ़ावा मिलने पर अपने संरक्षण में न सिर्फ अवैध कॉलोनी का निर्माण करवा रहा है बल्कि इसके लिए छिंदवाड़ा के आसपास की पहाड़ियों का सीना भी छलनी करने से परहेज नहीं कर रहा और ना ही सरकारी जमीन पर कब्जा करने से गुरेज कर रहा है ।

जरा हट के…

प्रवीण काटकर

9424300567