नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला
छिंदवाड़ा। जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त से उनका ही विभाग और उनके ही अधिकारी कर्मचारी संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं। छात्रावास और आश्रम में इस तरह से लापरवाही बढ़ती जा रही है कि बच्चों को अपनी जान तक गवानी पड़ रही है। ऐसी ही एक लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो गई। यहा दर्दनाक हादसा आज परासिया के बाई पास स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास में हुआ, जहा कुएं में गिरने से 9 वी कक्षा के छात्र मोहित की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। विभागीय जानकारों की माने तो छात्रावास अधीक्षक संतोष ठाकुर अक्सर छात्रावास से गायब रहते हैं। जिस कारण बच्चों की देखरेख नहीं हो पाती है। दिवाली अधिकारियों की इस बड़ी लापरवाही ने फिर एक बच्चे की जान ले ली।
जानकारी के अनुसार अधीक्षक की गैर मौजूदगी में बच्चा छात्रावास परिसर में स्थित कुएं के पास नहा रहा था। नहाते समय अज्ञात कारणों के चलते बच्चा कुएं में गिर गया और उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर के बाद विभागीय अधिकारी और कर्मचारी नींद से जागे और आनन फानन में मौके पर पहुंचकर मामले को दबाने का प्रयास करने लगे लेकिन मौजूद बच्चे और आसपास के लोगों की सजकता के चलते पुलिस एवं अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ और मामला सुर्खियों में आ गया। आदिवासी आश्रम और छात्रावासों में होने वाली इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन कितना गंभीर है या आने वाला समय ही बताएगा।
गहरी नींद में है सहायक आयुक्त –
अभी कुछ महीने पहले भी सोनपुर बालक छात्रावास में एक छात्र की मौत, संयुक्त कन्या छात्रावास छिंदवाड़ा में एक छात्रा ने आत्महत्या की उसके बाद भी सहायक आयुक्त और विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी नहीं जागे। सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम के कार्यकाल में इसके अलावा भी हरई के छात्रावास में चाकू बाजी की घटना, मानसरोवर कांप्लेक्स के पास गैंगवार , कन्या परिषद परिसर स्थित छात्रावास की एक नाबालिक बालिका का निजी अस्पताल में गुपचुप तरीके से इलाज सहित कई ऐसी घटना हो चुकी है जो खुद अपनी दास्तां बयां कर रही है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी इस और ध्यान देने से परहेज करते चले आ रहे हैं।
9 वी कक्षा का छात्र है मोहित –
जानकारी के मुताबिक मृतक मोहित चोकसे जुनरदेव ब्लॉक के कोकट ग्राम का रहने वाला था परासिया स्थित छात्रावास में रहकर 9 वी कक्षा में पढ़ाई करता था। मौके पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।