Home CITY NEWS कोलाढाना पहुंचते ही हो जाता है ठेकेदार का पेमेंट ! –

कोलाढाना पहुंचते ही हो जाता है ठेकेदार का पेमेंट ! –


निगम में चल रहा हर तरफ कमीशन का खेल

छिंदवाड़ा – नगर पालिका निगम किसी न किसी मामले को लेकर चर्चाओं में बना रहता है। इन दिनों भी निगम के गलियारे में एक चर्चा बहुत जोरों पर है। जिसमें लोगों के बीच होने वाली चर्चाओं में यह बात छनकर सामने आई है कि जो ठेकेदार कोलाढाना की गालियों तक पहुंचता है। उस ठेकेदार की पेमेंट तत्काल ही हो जाती है, दरअसल निगम के लेखा शाखा में पदस्थ एक साहब का घर कोलाढाना में है। इस कारण हर जरूरतमंद ठेकेदार को इन गलियों में घूमना पड़ता है और मेल मुलाकात होने के बाद हरी झंडी मिलते ही ठेकेदार का पेमेंट बड़ी आसानी से हो जाता है। जिसके बाद बाकायदा ठेकेदार के द्वारा भरपूर सेवा भी कर दी जाती है। सेवा के चक्कर में मिलने वाले मेवा से ठेकेदार भी खुश हो जाते हैं।

हर पेमेंट पर तय है सेवा शुल्क –
नगर पालिका निगम में हर काम के एवज में सेवा करना ही पड़ता है। चाहे वह काम लेना हो या चाहे उस काम का पेमेंट निकलवाना हो, इसके लिए ठेकेदारों को इधर से उधर घूमना पड़ता है, और उन अधिकारी, कर्मचारियों को ढूंढकर उनसे हर पेमेंट पर सौदा तय होता है। सौदे के बाद आसानी से संबंधित ठेकेदार का पेमेंट सारे नियमों को ताक पर रखकर निकाल दिया जाता है।

रिपोर्ट –
प्रवीण काटकर
9424300567