टाउन हॉल में सेवा में रहते हैं 8 से 10 कर्मचारी
छिंदवाड़ा -नगर पालिक निगम के तहत संचालित होने वाले टाउन हॉल में एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के ठाठ देखते ही बनते हैं। आयुक्त से ज्यादा इस कर्मचारी के ठाठ हैं। जहां इस कर्मचारी को हर सुविधा देने के लिए 8 से 10 कर्मचारी पूरे समय तैनात रहते हैं चाहे वह भगवान की पूजा के बर्तन साफ करने का मामला हो या फिर घर में सब्जियों सहित अन्य सामग्री छोड़ने का मामला हो। इस मामले में निगम से जुड़े सूत्रों की माने तो सालों से यह दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी इस कार्यालय में जमा हुआ है। जिसके पास कई तरह के ऐसे आर्थिक लाभ कमाने वाले काम है। जो हर माह लाखों रुपए कमाने के लिए काफी है। कुछ साल पहले इस कर्मचारी के खिलाफ संगीन आरोप भी लगे थे, लेकिन आलाधिकारियों की इस कर्मचारी पर कुछ खासी मेहरबानी है इस मेहरबानी के कारण कर्मचारियों को ना तो इस कार्यालय से हटाया गया और ना ही कोई दूसरे काम में इसे लगाया गया। जिससे यह बात तो साफ है, कि कर्मचारी द्वारा अधिकारियों की भरपूर सेवा की जा रही है। जो कई सवालों को जन्म देती नजर आ रही है।
सेवा में लगे रहते हैं कर्मचारी –
टाउन हॉल के इस कर्मचारी पर साहब की मेहरबानी कुछ ज्यादा ही है। इस कारण इस कर्मचारी की मदद के लिए 8 से 10 कर्मचारी लगे हुए हैं । इन कर्मचारियों द्वारा साहब को बोतल का पानी पिलाया जाने के साथ-साथ उनके घर परिवार की सेवा भी भरपूर की जाती है। इतना ही नहीं इस कर्मचारी के जलवे ऐसे हैं कि यह चार पहिया वाहन भी मैनेज करते चले आ रहे हैं।
जरा हट के …
प्रवीण काटकर
मो – 9424300567