Home CITY NEWS रुका हुआ है पैसा, रबड़ी और काजू कतली खिलाने से बरसती है...

रुका हुआ है पैसा, रबड़ी और काजू कतली खिलाने से बरसती है कृपा

मेडम के पास रबड़ी पहुंचते ही साहब कर देते हैं साइन

छिंदवाड़ा – जिस तरह से कृपा बरसाने के लिए लोग एक बाबा का सहारा लेते थे। बाबा के द्वारा बताए गए उपाय के बाद ही लोगों पर कृपा बरसने लगती थी। ठीक उसी तरह से ठेकेदार पर साहब की कृपा बरसे इसके लिए मेडम का सहारा ले रहे हैं। जहां मैडम की कृपा होते ही साहब भी खुश हो जाते हैं। इसके लिए बताए गए उपाय के अनुसार सिर्फ मैडम को पसंद की रबड़ी और काजू कतली ही खिलाना पड़ता है। रबड़ी और काजू कतली खाते ही, मैडम खुश हो जाती है और उनके कहने पर साहब पेमेंट की फाइलों में हस्ताक्षर कर देते हैं।आसानी से ठेकेदारों को रुका हुआ पेमेंट हो जाता है। मैडम की इस अजीबो गरीब डिमांड को लेकर ठेकेदारों के बीच इन दिनों निगम में चर्चाओं का बाजार गर्म है। ठेकेदारों पर कृपा बनी रहे इसके लिए मैडम को रबड़ी और काजू कतली देकर खुश रखे जाने की ठेकेदारों के बीच होड़ मची हुई है। जहां आए दिन ठेकेदारों के द्वारा कृपा पाने के लिए सेवा कार्य किया जा रहा है।

पेमेंट के हिसाब से दिया जाता हैं गिफ्ट-
निगम में होने वाले कार्यों के लिए साहब की कृपा होना जरूरी है। लेकिन इससे पहले मैडम की कृपा के बाद ही साहब की कृपा बरसती है। इधर जितने अधिक का बाकी पेमेंट होगा उतने ही अधिक की कृपा पाने के लिए संबंधित को गिफ्ट भी उतना ही महंगा देना पड़ता है। गिफ्ट के बाद ही साहब की पूरी कृपा संबंधित ठेकेदारों को मिलने लगती है।

जरा हट के…

रिपोर्ट…

प्रवीण काटकर

9424300567