सीएचओ ने अधिकारी के साथ मिलकर लाखों रुपए डकारे
छिंदवाड़ा – स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कार्य प्रणाली कभी भी किसी से छिपी नहीं है। ऐसा ही एक मामला पिंडरई कला ब्लॉक में सामने आया है। जहां ब्लॉक में आने वाले हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में पदस्थ सीएचओ के द्वारा अधिकारियों के साथ मिलकर लाखों रुपए की राशि डकार ली गई। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की प्रभारी सीएचओ द्वारा सामग्री की खरीदी की गई। जिसमें गमले और पौधे भी खरीदे गए। लेकिन वह सिर्फ कागजों में खरीदे गए और बिल लगाकर राशि डकार ली गई। इतना ही नहीं शातिर सीएचओ के द्वारा गमले, पौधों के अलावा अन्य जरूरत के सामानों की खरीदी में भी लाखों रुपए के बिल लगाए गए। लाखो रुपए के बिल लगाए जाने के बाद कार्यालय के अधिकारियों से साठ गांठ करते हुए भारी फर्जीबाडे को अंजाम दिया गया। यह पूरा खेल पिंडरई कला के कर्मचारियों द्वारा खेला गया। इस पूरे खेल में अधिकारी के साथ तीन कर्मचारी भी शामिल है।
मेहरबानी के तय है दाम –
पिंडरई कला ब्लॉक के तहत आने वाले हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की सीएचओ को विभाग के अधिकारी की खुली छूट है। इस खास मेहरबानी की वजह हर माह चलने वाले गांधी जी है। विभाग में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि अधिकारी को खुश रखना ही उनका काम है। इसके एवज में सिर्फ दक्षिणा ही देना पड़ता है।
जरा हट के…
रिपोर्ट …
प्रवीण काटकर
9424300567