जमीन को लेकर चल रहा है चतुर्कोनीय विवाद
राजस्व विभाग गायब, पुलिस कर रही अपने हाथ गर्म
महिला द्वारा ठेके पर जमीन खाली कराने की कवायद
छिंदवाड़ा- देहात थाने के बगल में पुलिस की नाक के नीचे खुली गुंडागर्दी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल थाने के बाजू की एक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच कई माह से विवाद चल रहा है। इस मामले में दोनों पक्ष द्वारा कई बार थाने में न्याय की गुहार लगाई गई। लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसको लेकर सोमवार को जब दूसरा पक्ष जमीन पर कब्जा करने गया तो किसान पिता पुत्र के परिवार से विवाद हो गया। विवाद में कब्जा करने गए लोगों द्वारा लात मुक्का घूसे से किसान परिवार के साथ जमकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है । मारपीट के कारण किसान परिवार के सदस्यों को चोट आई है। वहीं कब्जा करने आये लोगों द्वारा भी किसान परिवार के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया गया है ।शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन इस मामले में पुलिस का अनावश्यक हस्तक्षेप समझ से परे है। हालांकि इस पूरे मामले में राजस्व विभाग गायब है, और पुलिस अपने हाथ गर्म करते हुए नजर आ रही है।
बताया जाता है कि पोआमा निवासी एक किसान द्वारा अपनी जमीन की रजिस्ट्री की गई थी लेकिन बाद में किसान के पुत्रों द्वारा उसे रजिस्ट्री को कोर्ट में चेलेंज कर दिया गया जिसको लेकर विवाद हो रहा था । तभी इस प्रकरण में एक भूमाफिया द्वारा किसान की जमीन पर कब्जा भू माफिया द्वारा लगातार जमीन पर बार-बार कब्जा करने का प्रयास किया किया जा रहा है । पक्षकार केवल मोहरे बने हुए है
मूक दर्शक बनी हुई है पुलिस
पुलिस इस रोज-रोज की लड़ाई में केवल मूकदर्शक बनकर बस शिकायत लिखने की औपचारिकता निभाते हुए फर्ज निभा रही है। हालांकि इसके पीछे भी कुछ महीने में कम से कम एक बार तो पुलिस को शिकायत दर्ज करने का सौभाग्य आखिरकार मिल ही जाता है ।
जरा हट के…
रिपोर्ट…
प्रवीण काटकर
9424300567