बेगम बादशाह पर लग रहे दाव, रोज कट रही है लाखों की नाल
छिंदवाड़ा -बिछुआ थाना क्षेत्र में रोजाना लाखों की नाल कट रही है। खुलेआम खुले आसमान के नीचे कुंडा रैयतवाड़ी गांव में बेगम बादशाह पर दांव लगाए जा रहे हैं। इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को होने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दरअसल यह जुआ स्थानीय नेताजी के संरक्षण में चल रहा है। इस फड़ का संचालन रवि नामक युवक द्वारा किया जा रहा है ।रोजाना इस फड़ में बिछुआ सहित आसपास के तहसीलों से खिलाड़ी पहुंच रहे हैं। जिन्हें फड़ तक पहुंचाने और फड़ में बैठने के बाद सिगरेट, पानी सहित अन्य सुविधाएं परोसी जा रही है। इस मामले में फड़ से जुड़े सूत्रों की माने तो रोजाना कुंडा रैयत गांव में खुलेआम तीन से चार घंटे जुआ फड़ जमती है। इस फड़ में चौरई, सौसर, बिछुआ, उमरनाला, बोरगांव सहित छिंदवाड़ा के खिलाड़ी भी भारी संख्या में पहुंचते हैं। पिछले कुछ सालों से चल रहे इस फड़ में सैकड़ो की संख्या में खिलाड़ी पहुंचते हैं और फड़ में रोजाना 30 से 40 लाख रुपए के दाव भी लगते हैं।
सड़क पर खड़े रहते हैं फील्डर –
सूत्रों की माने तो कुंडा रैयतवाड़ी गांव में खुले आसमान के नीचे चलने वाले जुआ फड़ की देखरेख फड़ संचालक के गुर्गे (फील्डर) द्वारा की जाती है। फील्डर फड़ तक जगह-जगह तैनात होते हैं और हर आने जाने वालों पर अपनी पेनी निगाह रखकर फड़ संचालक को अपडेट देते रहते हैं।
पुलिस का भरपूर मिल रहा है सहयोग –
स्थानीय लोगों की माने तो कई सालों से कुंडा रैयतवाड़ी गांव में लाखों का जुआ रोजाना खेला जाता है। इस खेल में आसपास के क्षेत्र से भी खिलाड़ी पहुंचते हैं और इस बात की जानकारी पुलिस को भी है। लेकिन यहां पर राजनीतिक जवाब के कारण पुलिस ने भी अपनी मोन स्वीकृति दे दी है।
एपिसोड -1
जरा हट के…
रिपोर्ट…
प्रवीण काटकर
9424300567