छिंदवाड़ा – बिछुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी खमारपानी मैं पदस्थ रविंद्र सिंह डोगरां द्वारा बदलते हुए मौसम को ध्यान में रखते हुए कड़ाके की ठंड महसूस की और इस समय बाहर बैठे बुजुर्गों का ख्याल आया तो अपनी नेक पहल से बुजुर्गों को गर्म कपड़े चादर साल इत्यादि का वितरण किया वर्दी के साथ पुलिस ने बुजुर्गों के लिए हमदर्दी दिखाई छिंदवाड़ा पुलिस की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली चौकी प्रभारी के इस कार्य की प्रशंसा की जा रही है।
जरा हट के…
रिपोर्ट…
प्रवीण काटकर
9424300567