आवास न बनाने वाली पर सख्ती करेगा निगम, तैयारी पूर्ण
छिंदवाड़ा। प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत स्व निर्माण (बी•एल•सी) घटक मे कुल 15,452 हितग्राही स्वीकृत है। जिसके विरुद्ध निकाय द्वारा 13,934 आवास पूर्ण कर 90% लक्ष्य की प्राप्ति की जा चुकी है। कुछ ऐसे हितग्राही जिन्हें निकाय द्वारा प्रथम किश्त जारी करने बावज़ूद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया था। उनका शासन निर्देशानुसार प्रकरण निरस्त किया जा चुका था । निरस्त किए गए हितग्राहियों द्वारा प्राप्त अनुदान राशि निकाय को अभी तक वापस नहीं की गई है। इस राशि को निकाय द्वारा संचालनालय को वापस किया जाना है जिसके चलते क्षेत्र मे वर्तमान मे निर्माणाधीन 1,518 आवासों को द्वितीय किश्त की राशि पिछले कई महीनों से जारी नहीं हो पाई है जिस कारण से अपना आवास निर्माण कर रहे हितग्राहियों को कई अर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ नगर निगम समयावधि मे योजना को पूर्ण करने हेतु समर्पित है वहीं दूसरी तरफ हितग्राहियों को समय पर किश्त ना जारी होने की वज़ह से निगम और हितग्राही दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जरा हट के…
प्रवीण काटकर
9424300567