Home CITY NEWS अति आवश्यक सेवाओं का हो रहा दुरुपयोग

अति आवश्यक सेवाओं का हो रहा दुरुपयोग

फायर ब्रिगेड का पानी डालकर खत्म कर रहे हैं धूल के गुब्बारे

एफएस स्कूल के वार्षिक उत्सव में चल रही फायर ब्रिगेड

छिंदवाड़ा – शहर के धरमटेकडी क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। जहां अतिआवश्यक सेवाओं में गिनी जाने वाली फायर ब्रिगेड के पानी से मैदान में उड़ रहे धूल के गुब्बारे को मिटाया जा रहा है। इस पूरे मामले में निगम के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
नगर पालिका निगम के अधिकारियों के कारनामे आए दिन चर्चाओं में बने रहते हैं। शनिवार को भी ऐसे ही एक मामले में निगम के अधिकारी सुर्खियों में बने रहे। दरअसल फस्ट स्टेप स्कूल को लाभ पहुंचाने के लिए अति आवश्यक सेवाओं में गिने जाने वाले फायर ब्रिगेड का पानी बच्चों के वार्षिक सम्मेलन में काम आने वाले मैदान पर डाला जा रहा है। फायर ब्रिगेड का खुलेआम दुरुपयोग निगम के अधिकारियों द्वारा किया जाता रहा है। शनिवार को स्कूल के समीप एक मैदान में उड़ते हुए धूल के गुब्बारे को मिटाने के लिए फायर ब्रिगेड के पानी की बौछारों को उड़ाया गया, ताकि बच्चों के बीच मैदान से धूल के गुब्बारे ना उड़ सके। अति आवश्यक सेवाओं का इस तरह से निगम के अधिकारी द्वारा ही खुलेआम उल्लंघन किया जा सकता है। यह बात हर किसी को पता है।

कभी नाली की सफाई तो कभी रोड धुलाई का काम करती है फायर ब्रिगेड –
नगर पालिका निगम के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा अति आवश्यक सेवाओं के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जाता चला आ रहा है। कभी फायर ब्रिगेड से शहर की नालियां साफ होती है तो कभी सड़क में पानी डालकर उसे साफ किया जाता है। शनिवार को हद तो तब हो गई, जब प्राइवेट स्कूल को लाभ पहुंचाने के लिए फायर ब्रिगेड के पानी की बौछारें मैदान में डाली गई। जो निगम के अधिकारियों के लिए एक बड़ा सवाल है।

जरा हट के…

प्रवीण काटकर

9424300567