Home CITY NEWS ठंड में बाहर रहने वालों को सहारा बना निगम

ठंड में बाहर रहने वालों को सहारा बना निगम

निगमायुक्त के निर्देश पर मैदानी अमला लगातार कर रहा भ्रमण

छिंदवाड़ा । नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा शीत ऋतु को देखते हुए रात्रि में ठंड में बाहर सो रहे नागरिकों को आश्रय स्थल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त द्वारा इस कार्य हेतु दल का गठन किया गया है। दल द्वारा रात्रि में बाहर गुजारा कर रहे लोगों को लगातार आश्रय स्थल में शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दल द्वारा ठंड में शयन कर रहे 8 लोगों समझाइश देकर उन्हें आश्रय स्थल में भेजने की व्यवस्था की गई। इस दौरान जोनल अधिकारी मुकेश चौखे, एनयूएलएम सिटी मैनेजर उमेश पयासी, राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक, पवन शुक्ला सहित अन्य निगमकर्मी भी मौजूद रहे। रात्रि में ठंड के न्यूनतम तापमान को देखते हुए इसके साथ ही नगर निगम द्वारा प्रतिदिन स्थानीय मेन हॉस्पिटल, बस स्टेंड , आश्रय स्थलों में अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है। निगमायुक्त के निर्देश पर प्रतिदिन नगर निगम के अधिकारियों द्वारा ठंड में बाहर सो रहे लोगों को आश्रय स्थल में शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है।

जरा हट के…

प्रवीण काटकर

9424300567