Home Uncategorized भूख से तड़पते रहे बच्चे, एक आलू पोंडा और पोहा देकर निभाई...

भूख से तड़पते रहे बच्चे, एक आलू पोंडा और पोहा देकर निभाई औपचारिकता

यह कैसा वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह

छिंदवाड़ा – वन विभाग के अधिकारियों के कारनामे किसी से भी छिपे नहीं है। 1 अक्टूबर से जिले भर में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह भर बच्चों को जंगल और जंगली जानवरों के संबंध में जागरूक किया जाना है। जिसके चलते बुधवार को शहर के प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को पेंच नेशनल पार्क ले जाया गया। जहां दोपहर 4 बजे तक बच्चे भूख से ही तड़पते नजर आए। दरअसल रास्ते में विभाग के अधिकारियों ने बिस्कुट का एक पैकेट और एक पानी की बोतल थमा कर उनकी भूख मिटाने का प्रयास किया। इसके बाद पेंच नेशनल पार्क पहुंचने के बाद वन्य प्राणियों के दीदार करवाएं। तब तक दोपहर के तीन बज चुके थे। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने औपचारिकता निभाई और सभी 35 बच्चों सहित स्टाफ को एक आलू पोंडा और पोहा परोस दिया। जिससे बच्चों की भूख नहीं मिटी और उन्हें पानी पीकर ही अपने पेट को शांत करना पड़ा। इसके बाद भी वन अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा। छिंदवाड़ा पहुंचने तक चार बज चुके थे और बच्चे भूख से परेशान हो रहे थे। कुछ बच्चों ने बताया कि वह तो भला हो कि कुछ बच्चो को उनके परिजनों ने घर से खाना बांध कर टिफिन दे दिया था, नहीं तो उन्हें भी दिनभर भूखा ही रहना पड़ता।

जरा हट के…

रिपोर्ट…

प्रवीण काटकर

9424300567