Home CITY NEWS निगम के इंजीनियरों पर मेहरबान है ठेकेदार

निगम के इंजीनियरों पर मेहरबान है ठेकेदार

इंजीनियरों के घर किराना से लेकर एसी तक पहुंचा रहे ठेकेदार –

छिंदवाड़ा- नगर पालिक निगम में ठेकेदार और इंजीनियरों के बीच गहरी पेठ है, जिसका जीता जागता उदाहरण इन दिनों निगम में साफ दिखाई दे रहा है, जहां निगम के इंजीनियरों की सेवा काम के एवज में ठेकेदार करते चले आ रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से अब तक कुछ ठेकेदारों ने इंजीनियरों के घर में किराना पहुंचने से लेकर उनके चमचमाते घरों में ठंडी ठंडी हवा के लिए एसी तक लगा दिया है। इसके अलावा कुछ ठेकेदारों ने तो उन मकानों में टीन शेड से लेकर अन्य सुविधाएं तक मुहिया कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। निगम के सूत्रों की माने तो वर्तमान में गर्मी के दिनों में इंजीनियरों के घर एसी लगाए गए हैं। यह सब ठेकेदार काम के एवज में इंजीनियरों की सेवा करते चले आ रहे हैं।

काम नही, निकल रहे फर्जी बिल –
नगर पालिका निगम के इंजीनियर इतने शातिर है कि अधिकारियों को भी उन्होंने मात दे रखा है। इंजीनियरों को सुविधा देने की एवज में फर्जी बिल लगाकर ठेकेदारों द्वारा राशि निकाली जा रही है। हाल ही में इस मामले का खुलासा भी हुआ, जिसमे लाखो रुपए के दर्जनों बिल फर्जी तरीके से इंजीनियर से सेटिंग करते हुए ठेकेदारों के बिल पास करवा रहे हैं। इसके एवज में ठेकेदारो को इंजीनियरों को सिर्फ खुश रखना पड़ता है ।