Home CITY NEWS लापरवाह सहायक आयुक्त पर मेहरबान प्रशासनिक अधिकारी

लापरवाह सहायक आयुक्त पर मेहरबान प्रशासनिक अधिकारी

बच्चों की मौत के बाद भी अब तक नहीं हुई साहब पर कार्रवाई –

छिंदवाड़ा -जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पर प्रशासनिक अधिकारी खासे मेहरबान है। इधर पिछले कुछ माह में तीन बच्चों की लगातार मौत होने के बाद भी अभी तक प्रशासनिक अधिकारी ने साहब पर कार्यवाही की जहमत तक नहीं उठाई। जबकि धार में दो बच्चों की करंट लगने से मौत होने के मामले में तत्काल ही प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और वहां के सहायक आयुक्त को पद से हटा दिया । प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि विभाग के सहायक आयुक्त पर इतनी मेहरबानी अब तक क्यों ?
जिले के ट्राईबल विभाग में लगातार विभागीय लापरवाही के कारण बच्चो की मौत हो रही है। इन मौतो को लेकर अब तक प्रशासनिक अधिकारी गंभीर नजर नहीं आए है। हमेशा विवादों में रहने वाले साहब पर ऐसी मेहरबानी आखिर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा क्यों की जा रही है। जिसको लेकर विभाग में चर्चा का बाजार भी गर्म है। बताते चले की साहब द्वारा विभागीय कार्यों में लगातार लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। जिस कारण आश्रम छात्रावास सहित अन्य संस्थाओं में किसी न किसी कारण से बड़े हादसे घटित हो रहे हैं। हाल ही में परासिया में एक बच्चे की कुएं के पानी में डूबने से मौत हो गई। इस मौत के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी गहरी नींद से नहीं जागे । जो कई सवालों को जन्म दे रहा है।

बालिका का गुपचुप तरीके से करवा दिया था इलाज –
शहर के कन्या शिक्षा परिसर में अध्यनरत एक बालिका को संदिग्ध व्यवस्था में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया ।जहां गुपचुप तरीके से उस बालिका का इलाज करवा दिया गया। विभाग से छनकर आई खबर में कई तरह की संदिग्ध बातें भी सामने आई थी, लेकिन इसके बाद भी साहब की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। साहब द्वारा लंबे समय से संगीन लापरवाही बरती जा रही है। जो बच्चों के लिए जान पर बनकर सामने भी आ रही है

जरा हट के …

रिपोर्ट –

प्रवीण काटकर

9424300567