Home CITY NEWS कर्मचारी वेतन को तरस रहे, स्वच्छता की राशि का हो रहा है...

कर्मचारी वेतन को तरस रहे, स्वच्छता की राशि का हो रहा है बंटाधार

धन्य है निगम के अधिकारी, जन प्रतिनिधि के केबिन पर लाखों खर्च

छिंदवाड़ा -नगर पालिक निगम के अधिकारी धन्य है। स्वच्छता के लिए आई राशि का ऐसा दुरुपयोग किया जा रहा है। जो कई सवालों को जन्म दे रहा है। दरअसल वर्तमान में भाजपा के सभापति बनाए गए हैं। इन सभापतियों के केबिन पूरी साज सजा और लग्जरी वाले हो इसके लिए स्वच्छता के तहत मिलने वाली राशि का ही उपयोग किया जा रहा है। मजेदार बात तो यह है, कि वार्ड में जनता से वादा करने के बाद उनके हितेषी बनने वाली जनप्रतिनिधियों को भी अब न तो जनता से कोई सरोकार है, और न ही योजना में मिलने वाली राशि से कोई मतलब है। निगम के योजना कार्यालय और निगम कार्यालय में सभापतियों के केबिन बनाए जा रहे हैं। इस केबिन में निगम के अधिकारियों ने लाखों रुपए खर्च कर दिए हैं। ताकि सभापतियों के केबिन पूरी तरह से लग्जरी बन सके। इस पूरे मामले में निगम के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। इधर वेतन को लेकर हर माह कर्मचारियों को इंतजार करने के साथ- साथ भारी मशक्कत करना पड़ता है। लेकिन उनकी सुनने वाले न तो अधिकारी है, और न ही जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि है।

बंटाधार करने में लगे निगम के अधिकारी –
नगर पालिक निगम के अधिकारी इन दिनों सरकार से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं की राशि का बंटाधार करने में लगे हुए है । हाल ही में स्वच्छता के तहत आने वाली राशि का उपयोग सभापतियों के केबिन को लग्जरी बनाने में खर्च की जा रही है। जबकि पूरे शहर में जहा तहा गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लेकिन सफाई की ओर जरा भी अधिकारियों का ध्यान नहीं है। अधिकारियों की यह कार्ड प्रणाली हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है।

जरा हट के …
रिपोर्ट –
प्रवीण काटकर
9424300567