खुद के विभाग के कर्मचारियों को दूसरे विभाग में कर दिए अटैच
छिंदवाड़ा – जनजाति कार्य विभाग के अधिकारी इन दिनों कई मामलों को लेकर चर्चाओं में बने हुए। जिसमें एक मामला और सामने आया है। हर्रई विकासखंड में साहब के द्वारा अतिथि शिक्षक भर्ती में भारी खेल खेला जा रहा है। जबकि विभाग के जानकारो की मानो तो साहब ने अपने ही विभाग के कुछ कर्मचारियों को दूसरे विभाग में अटैच कर दिया है। साहब की यह कार्यप्रणाली विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जनजाति कार्य विभाग में सालों से साहब के मनचाहे निर्णय कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बने हुए है। वर्तमान में ऐसा ही एक मामला साहब की कार्य प्रणाली को लेकर सामने आया है। जिसमें साहब के द्वारा हर्रई विकासखंड में गुपचुप तरीके से अतिथि शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी। इस भर्ती प्रक्रिया में साहब की मनमानी प्रकाश में आई है। विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो पिछले कुछ सालों में साहब ने जनजाति कार्य विभाग में पदस्थ कुछ कर्मचारियों को नियम विरुद्ध दूसरे विभागों में अटैच कर दिया है। कर्मचारियों की कमी को लेकर साहब द्वारा समय-समय पर रोना भी रोया जाता है। लेकिन इसके बाद भी साहब का यह कदम कई सवालों को जन्म दे रहा है ।
जरा हट के…
रिपोर्ट…
प्रवीण काटकर
9424300567