छिंदवाड़ा नगर निगम की अमृत 02 योजना के तहत 75 करोड रुपए की मिली सौगात
छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा नगर निगम को एक बड़ी सौगात मिली। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा को अमृत 02 योजना के तहत 75 करोड रुपए की तैयार योजना का आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास किया गया। नगर स्तरीय कार्यक्रम को चंदन गांव में रखा गया था। जहां पर प्रोटोकॉल के तहत सभी आला अधिकारियों सहित निगम के अधिकारियों को भी समय पर उपस्थित होना था। लेकिन कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी समय पर उपस्थित नही हो पाए। जिसको लेकर कार्यक्रम के लिए बनाया गया मंच पूरी तरह से खाली नजर आया। देश के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिकारियों की समय पर अनुपस्थिति कई सवालों को जन्म दे रही है।
जिले के प्रशासनिक समेत वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों की अनुपस्थिति मौके पर नजर आई । जबकि प्रधानमंत्री श्री मोदी समय पर 10 बजे उपस्थित हुए और वर्चुअल ही छिंदवाड़ा नगर निगम की अमृत 0.2 योजना अंतर्गत 75 करोड रुपए की इस महत्वपूर्ण योजना का शिलान्यास किया।
इतने बड़ी परियोजना के कार्यक्रम को एक वार्ड स्तर का कार्यक्रम बनाकर अधिकारियों ने औपचारिकता निभाई । छोटे-छोटे कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के सामने मैदान और बड़े-बड़े ऑडिटोरियम में होते रहे हैं, लेकिन इस कार्यक्रम को वार्ड स्तरीय कार्यक्रम बना दिया गया। जानकार बताते हैं कि नगर निगम द्वारा जो आमंत्रण पत्र बांटे गए उसमें भी इस योजना का उल्लेख नहीं किया गया था । जबकि छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा लगातार कन्हर गांव से भरता देव तक ग्रेविटी पाइपलाइन ठीक करने के लिए और शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में नई पेयजल योजना प्रारंभ करने का मांग सालो से की जाती रही हैं ।
प्रदेश के तीन जिलों में था कार्यक्रम –
मध्य प्रदेश के सागर , सिवनी एवं छिंदवाड़ा ऐसे मात्र तीन जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था । पीएम श्री मोदी जी ने इस भूमि पूजन का वर्चुअल उद्घाटन किया । जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों को समय पर उपस्थित होना था। लेकिन जिले के आला अधिकारी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से गायब रहे। अधिकारियों की अनुपस्थित कई सवालों को जन्म दे रही है।
जरा हट के…
रिपोर्ट…
प्रवीण काटकर
9424300567