Home CITY NEWS बगैर अनुमति फार्म हाउस का हो रहा व्यावसायिक उपयोग

बगैर अनुमति फार्म हाउस का हो रहा व्यावसायिक उपयोग

अनैतिक गतिविधियों की भी जनसुनवाई में हुई शिकायत-

छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा शहर के आसपास इन दिनों कुछ नया ही हो रहा है। जहां खेतों को फार्म हाउस में बदल दिया गया तो वही उसका व्यावसायिक उपयोग भी शुरू कर दिया गया। जहां व्यवसायिक उपयोग के साथ-साथ उसमें अनैतिक गतिविधियां होने की भी खबरें आए दिन सामने आती रही है। हालांकि कुछ दिन पहले भी परासिया रोड में ऐसे ही एक फार्म हाउस पर पुलिस ने दबिश देकर कुछ लोगों को पकड़ा था। लेकिन इसके बाद पुलिस एक बार फिर सब जानने के बाद भी अनजान बनी हुई है। इस मामले में ना तो निगम द्वारा कोई कार्यवाही की गई और ना ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने फार्म हाउस में होने वाले व्यावसायिक उपयोग पर लगाम लगाने का प्रयास किया है।

जनसुनवाई तक पहुंची शिकायत –
शहर के आसपास खेतों में फार्म हाउस बनाकर रखने वाले संचालक के द्वारा फार्म हाउस का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ फार्म हाउस संचालकों द्वारा अनैतिक कार्य किए जाने की भी शिकायत सामने आई है। जिसमें एक युवक द्वारा जनसुनवाई में पहुंचकर गुरैया रोड में बनाए गए फार्म हाउस को लेकर शिकायत की है।

जरा हट के …

रिपोर्ट…

प्रवीण काटकर

9424300567