उम्मीदों पर फिरा पानी, उतर का गया नेताजी का भूत,
छिन्दवाड़ा। काश अगर नेताजी मिलने का समय देते तो उन्हें मैं गिफ्ट दे पाता। यह मलाल नेताजी को हमेशा रहेगा। आखिरकार 6 लाख रुपए जो खर्च किए थे। मामला है छिंदवाड़ा जिले के एक बड़ी पार्टी के वरिष्ठ नेता का उम्मीद थी, कि देश के सबसे बड़े लीडर से मुलाकात का समय मिलेगा और उन्हें वे मिलकर गिफ्ट के स्वरूप लाखो रुपए कीमत का एक सूट का कपड़ा भेंट करेंगे। जी हां सूट का कपड़ा लेकिन वह भी ऐसा वैसा नहीं जिसकी कीमत सुनकर हर कोई चौक जाएगा। इस सूट की कीमत थी 6 लाख रुपए, बाकायदा छोटे नेताजी ने शोरूम में एडवांस जमा कर सूट का कपड़ा बुक भी कर लिया। लेकिन जब नेताजी के पास से मिलने का समय नहीं मिला तो बेचारे छोटे नेता जी के अरमान धरे की धरे रह गए। छोटे नेताजी का तो सिर्फ बयाना ही डूबा आफत तो बेचारे शोरूम मालिक की हो गई। उसने इतना महंगा कपड़ा बुलाया लेकिन नेताजी ने खरीदने से साफ इंकार कर दिया। अब शोरूम का मालिक 6 लाख रुपए की चपत लेकर बैठा हुआ है। जब कोई उस शोरूम में जाता है, तो शोरूम संचालक अपनी पीड़ा लोगों को बताकर मन हल्का कर रहे है कि आखिरकार अब मैं सूट के कपड़े का क्या करूं। इधर छोटे नेताजी के अरमानों पर पानी फिरा लेकिन शो रूम संचालक तो 6 लाख रुपए की चपत लेकर अपनी किस्मत पर आसू बहा रहा है। और शो रूम में आने वालो के सामने अपना दुखड़ा रो रहा है। इसका अंदाजा आप लोग लगाइए कि आपके जिले में इतना बड़े दिग्गज और धनवान नेताजी कौन है। जिसके उम्मीदों पर पानी फिर गया।
जरा हट के… लगी क्या…
रिपोर्ट…
प्रवीण काटकर
9424300567