Home Uncategorized एक ही दिन सांसद और वरिष्ठ पत्रकार को मिली धमकी

एक ही दिन सांसद और वरिष्ठ पत्रकार को मिली धमकी

पत्रकार मामले में पुलिस ने आरोपी को तत्काल दबोचा

सांसद मामले में पुलिस कर रही पाकिस्तानी कॉल की जांच

छिंदवाड़ा। एक ही दिन में छिंदवाड़ा के दो विशिष्ट व्यक्तियों को मिली जान से मारने की धमकी के बाद जिले में हड़कंप मच गया और पुलिस हरकत में आ गई । पहले जिले के वरिष्ठ पत्रकार और छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन के सचिव अविनाश सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। जिसकी सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने 10 मिनट के अंदर ही आरोपी को धर दबोचा। वही छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक बंटी साहू को भी एक व्हाट्सएप कॉल पर किसी ने जान से मारने की धमकी दी। व्हाट्सएप कॉल जिस नंबर से आया था वह कॉल पाकिस्तानी कोड होने के कारण पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और कॉल की जांच कर रही है। दिल्ली शराब कांड में खबर छापने और शहर के रसूखदारों को बेनकाब करने के मामले में जिले के वरिष्ठ पत्रकार अविनाश सिंह को सोमवार की दोपहर फोन पर किसी ने जान से मारने की धमकी दी । जिसकी सूचना तत्काल ही अविनाश सिंह ने एसपी मनीष खत्री और एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने तत्काल कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी को मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर कोतवाली टीआई उमेश गोलहनी ने एक पुलिस टीम आरोपी की तलाश करने के लिए भेजी और उसके मोबाइल की लोकेशन पता कि तो आरोपी खजरी चौक क्षेत्र में पकड़ा गया । पुलिस ने इस मामले में 10 मिनट के अंदर ही आरोपी को पकड़ लिया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

सांसद को पाकिस्तानी कोड से आई कॉल

दूसरे मामले में छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक बंटी साहू को एक व्हाट्सएप कॉल आया। इस कॉल को सांसद श्री साहू के सहयोगी ने अटेंड किया। जिसमें कॉल करने वाले ने संसद को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह बहुत बाहर घूम रहे और वह उन्हें मार देगा । इस तरह की कॉल आने के बाद एक ही दिन में दो बार जिले में हड़कंभ मच गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी के निर्देशन में तत्काल कॉल करने वाले की तलाश शुरू की गई है। यह कॉल पाकिस्तान के कोड से आई हुई है। जिसके कारण मामला संदिग्ध बना हुआ है। पुलिस इस काल की लोकेशन और आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि कॉल कहां से आई थी। इस मामले में पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं यह कोई फ्रॉड कॉल तो नहीं है। क्योंकि साइबर अलर्ट के अनुसार कई फ्रॉड कॉल अलग-अलग देशों के कोड से की जा रही है। जिसके कारण सांसद को धमकी मिलने के मामले में संदेह और गहरा था जा रहा है । और अब तक यह पता नहीं चला है कि सांसद को किसने कॉल किया है। फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से नंबर ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।