Home CITY NEWS अस्पताल की परमिशन लेने किया फर्जीवाडा !

अस्पताल की परमिशन लेने किया फर्जीवाडा !

किराए के डॉक्टर और स्टाफ नर्स के सहारे चल रहा हॉस्पिटल

छिंदवाड़ा -शहर में लालबाग स्थित एक निजी अस्पताल इन दिनों काफी चर्चा में है। जहां किराए के डॉक्टर और स्टाफ के भरोसे अस्पताल संचालित हो रहा है। अस्पताल चलाने की परमिशन लेने के लिए प्रबंधन ने भारी फर्जीवाड़ा तक कर लिया है। विदेश में रहने वाले डॉक्टर और एक अन्य डॉक्टर के नाम का उपयोग करते हुए अस्पताल संचालक की परमिशन ले लिए। जबकि सूत्रों की माने तो यह डॉक्टर पिछले कुछ सालों से केन्या में होने के कारण अस्पताल पहुंचे ही नहीं है। लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन उनकी उपस्थिति बताकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गुमराह करता चला रहा है। मरीजों की जान से खिलवाड़ करते हुए उनका इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से चल रहे इस फर्जी अस्पताल पर अधिकारियों के साथ-साथ मैदानी अमले की पूरी मेहरबानी साफ दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं इस अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही भी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। इलाज के दौरान अक्सर मरीजों की जान पर तक बनती है लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का चुप्पी साधे रखना कई सवालों को जन्म दे रहा है।

जरा हट के …

रिपोर्ट…

प्रवीण काटकर

9424300567