जांच के उपरांत कलेक्टर ने की कार्रवाई
छिंदवाड़ा -जुन्नारदेव के शासकीय माध्यमिक शाला बिलावर कला में पदस्थ प्रधान पाठक के द्वारा स्कूली छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाई जाती थी। इस बात की शिकायत परिजनों द्वारा किए जाने के बाद पुलिस ने अपराध कायम किया। तो वहीं जांच के उपरांत ट्राइबल विभाग के अधिकारी द्वारा प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया था। इस मामले की चल रही विभागीय जांच में कई और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जिसको लेकर की गई जांच के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर तैयार किए गए प्रतिवेदन के अनुसार कलेक्टर शिलेंद्र सिंह ने बिलावर कला में पदस्थ प्रधान पाठक नरेंद्र कुमार ठाकुर की सेवा समाप्ति के आदेश सोमवार को कलेक्टर द्वारा जारी कर दिए गए।
ज्ञात हो की प्रधान पाठक नरेंद्र कुमार ठाकुर के खिलाफ स्कूल की छात्राओं के द्वारा दिए गए बयान में यह बात बताई गई थी कि नरेंद्र ठाकुर द्वारा उन्हें गलत ढंग से छुआ जाता है। और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्कूल में पदस्थ होने के बाद भी उन्हें लैब में जबरदस्ती ले जाया जाता है। इसके अलावा कई संगीन आरोप के बाद की गई जांच के चलते यह कड़ी कार्रवाई की गई है। जिसको लेकर क्षेत्र वासियों के बीच खुशी का माहौल है।
जरा हट के…
प्रवीण काटकर
9424300567