अपने वादे से पलटे अधिकारी, अगस्त में सौपना था पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को मकान-
छिंदवाड़ा – नगर निगम के शातिर अधिकारियों के एक नहीं ऐसे कई करनामें है। जो आए दिन लोगों के सामने आ रहे हैं। हाल ही में निगम के अधिकारियों का एक कारनामा और सामने आया है। जहां उन्होंने सांसद विवेक बंटी साहू को तक गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दरअसल हितग्राहियों के निवेदन के बाद सांसद स्वयं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकान को देखने के लिए कुछ माह पहले इमलीखेड़ा पहुंचे थे। जहां उन्होंने निगम के अधिकारियों को भी बुला लिया था। निगम के अधिकारियों से चर्चा किए जाने के बाद अधिकारियों ने सांसद श्री साहू से कहा था, कि हर हाल में अगस्त माह तक सभी 78 हितग्राहियों को उनके आवास आवंटित कर दिए जाएंगे। लेकिन एक बार फिर निगम के अधिकारियों ने इस मामले में सांसद से झूठ बोला और अपनी चाल चल दी। सांसद के इस आश्वासन के बाद अब हितग्राही निगम के चक्कर काट रहे हैं, और अधिकारियों को सांसद से किए गए वादे की जानकारी से भी अवगत करा रहे हैं। लेकिन अधिकारियों को इन सब बातों से कोई सरोकार नहीं है।
6 साल से अपने आशियाने का इंतजार –
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इमली खेड़ा परतला में नगर निगम द्वारा मकान बनाए जा रहे हैं। इमली खेड़ा में भी 78 आवास बनाए जाने का कार्य 2018 में शुरू किया गया था। लगभग 6 साल बीत जाने के बाद भी अब तक हितग्राहियों को उनके आवास निगम द्वारा नहीं सौंपे गए। जिसको लेकर लगातार हितग्राहियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
जरा हट के …
रिपोर्ट –
प्रवीण काटकर
9424300567