Home CITY NEWS महिला सरपंच ने किया अपने पद का दुरुपयोग

महिला सरपंच ने किया अपने पद का दुरुपयोग

घर पहुंचने के लिए बनवा ली लाखों रुपए की सीसी रोड

छिंदवाड़ा – हमेशा विवादों में रहने वाली गुरैया ग्राम पंचायत एक बार फिर विवादों में आ गई। यहां सरपंच ने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने घर पहुंचने वाली सड़क को सीमेंटेड रोड बावा लिया। लाखों रुपए की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस मामले में अधिकारी और कर्मचारी किसी भी तरह जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं। इसके पहले भी गुरैया पंचायत में कई मामले वित्तीय अनियमित के सामने आए हैं। लेकिन इसके बाद भी जनपद पंचायत के अधिकारियों की मेहरबानी समझ से परे है।

नाली निर्माण में बरती जा रही लापरवाही –

ग्राम पंचायत द्वारा पोआमा रोड में नाली का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन यह नाली निर्माण कार्य सिर्फ औपचारिकता के लिए चल रहा है। जहा नाली के निर्माण में काम आने वाला मटेरियल की गुणवत्ता खराब है। जिस कारण नाली की गुणवत्ता अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाती नजर आ रही है। लेकिन जनपद पंचायत के अधिकारी इस मामले में जरा सी रुचि नहीं दिख रहे हैं।

इनका कहना है
15 वे वित्त की राशि से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। यह सड़क सरपंच के खेत में बने घर के सामने से होकर गुजरती है।
सुनील कपाले, सचिव
ग्राम पंचायत गुरैया, छिंदवाड़ा