शहनाई लॉन के पीछे सिर्फ निभाई औपचारिकता
छिंदवाड़ा – नगर पालिक निगम द्वारा लगातार अवैध कॉलोनाइजरो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लेकिन यह कार्रवाई सिर्फ दिखावा साबित हो रही है। हाल ही में कुछ कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी खुद अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। शहनाई लॉन के पीछे की गई कार्रवाई साफ तौर पर प्रशासनिक और निगम के अधिकारियों के मंसूबों को बयां कर रही है। दरअसल रूद्र डेवलपर्स और सारासर धाम सिटी के कॉलोनाइजर द्वारा तैयार की गई अवैध कॉलोनी पर सिर्फ औपचारिकता ही निभाई गई। जहां वर्तमान में बगैर किसी डर के ग्राहकों को प्लाट बेचे जा रहे हैं। शहनाई लॉन के पीछे दो कॉलोनाइजरों के अलावा अन्य कॉलोनाइजरों ने भी जमकर प्लाटिंग का काम शुरू कर दिया है। जिसके चलते रोजाना ग्राहकों को दिवाली ऑफर देकर प्लाटों की बिक्री की जा रही है। लेकिन निगम और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी यह सब जान कर भी अंजान बने हुए हैं।
सौसर के कॉलोनाइजर पर कुछ खास मेहरबानी-
सौसर और पांढुरना में अपनी किस्मत आजमाने के बाद सौसर के कॉलोनाइजर ने शहनाई लॉन के पीछे 2 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी काट दी। सारे नियमों को ताक पर रखकर अवैध कालोनी काटने के बाद बेधड़क प्लाट की बिक्री का काम भी शुरू कर दिया। प्रशासनिक और निगम के अधिकारियों द्वारा अवैध कॉलोनाइजरों पर की गई कार्रवाई में इस कॉलोनी पर कुछ खास मेहरबानी बरसती हुई नजर आई। इस क्षेत्र में सिर्फ औपचारिकता के लिए ही कार्यवाही की गई। जहां इन दोनों कॉलोनी पर सिर्फ दिखावे के लिए ही जेसीबी चलाई गई।
जरा हट के…
रिपोर्ट…
प्रवीण काटकर
9424300567