Home CITY NEWS एल पी डील – ऑफर बीमारी का, एक्सपायरी डेट के मिले मुरमुरे

एल पी डील – ऑफर बीमारी का, एक्सपायरी डेट के मिले मुरमुरे

लोगों की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़

छिंदवाड़ा -लोगों की सेहत के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। यह खिलवाड़ भी बकायदा लोगों को लुभाने के लिए ऑफर देकर किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर रोड स्थित एल पी डील में सामने आया है। जहां हर खाद्य पदार्थ पर कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। लेकिन इन ऑफर के बीच एक्सपायरी डेट वाली खाद्य सामग्री भी ग्राहकों को बेच दी जा रही है। एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री का सेवन करने के बाद ग्राहक बीमार हो सकते हैं। लेकिन इन सब बातों से डील के संचालक को कोई सरोकार नहीं है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम बकायदा एलपी डील में जांच करने पहुंची। जांच के दौरान टीम के सदस्यों को एलपी डील में मुरमुरे एक्सपायरी डेट के मिले। जिसे संचालक द्वारा ग्राहकों को बेचने के लिए रखा गया था। टीम द्वारा जब दबिश दी गई तो एक्सपायरी मुरमुरे के 24 पैकेट मिलने के बाद तत्काल ही उसे जप्त कर लिया गया। जप्त किए जाने के बाद जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। इसी तरह शहर के अन्य प्रतिष्ठानों में भी ऑफर के साथ त्योहारी सीजन में बीमारी बांटने का काम जोरों पर है।

संचालक को थमाया जाएगा नोटिस-

नरसिहपुर रोड में डील के प्रतिष्ठान पर की गई छापामार कार्रवाई के बाद एक्सपायरी मुरमुरे मिलने से ग्राहकों के बीच हड़कंप मच गया है। इधर कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने मुरमुरे जप्त करने के बाद नोटिस जारी करने का पूरा प्लान बना लिया है।

इनका कहना है।

मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है।

आयुष गुप्ता, संचालक, एलपी डील, छिंदवाड़ा

Episod- 1

जरा हट के…

रिपोर्ट…

प्रवीण काटकर

9424300567