Home CITY NEWS सीएम हेल्पलाइन में निगम में चल रही है आंकड़ों की बाजीगरी

सीएम हेल्पलाइन में निगम में चल रही है आंकड़ों की बाजीगरी

एक कर्मचारी ही सारे लेवल को कर रहा मैनेज

छिंदवाड़ा -हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं में बना रहने वाला नगर निगम इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। जहां एक शातिर कर्मचारियों द्वारा ही सीएम हेल्पलाइन के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सारे ग्रेडिंग का काम स्वयं एक कर्मचारी द्वारा किया जा रहा है। और प्रदेश स्तर पर आंकड़ों की बाजीगरी करते हुए मामले को रफा दफा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पिछले कुछ माह से नगर निगम छिंदवाड़ा को रैंकिंग भी मिल रही है लेकिन यह रैंकिंग एक कर्मचारी की पूरी करस्तानी का फल माना जा सकता है। निगम से जुड़े सूत्रों की माने तो सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले को कभी भी निगम द्वारा संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया गया। इस मामले में निगम ने कोई भी ग्रेडिंग अधिकारी नियुक्त नहीं किया है। जिस कारण स्वयं निगम का कर्मचारी सारी ग्रेडिंग में अपनी मोनो पल्ली चलते हुए उन शिकायतों को रफा दफा करने के लिए प्रयासरत रहता है। जानकारो ने यह भी बताया कि सीएम हेल्पलाइन में कार्रवाई करना या नहीं करना कर्मचारी पर डिपेंड करता है, जिसकी ए वज में कर्मचारी द्वारा भरपूर सेवा भी करवाई जाती है।
सीएम हेल्पलाइन निगम में भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ है। बाजीगरी करने वाला कर्मचारी इतना शातिर है कि वह किसी भी नियमों का पालन नहीं करता है। सीएम हेल्पलाइन के नियम और निगम के अधिकारियों के सारे आदेश कर्मचारियों ने अपने जेब में रखे हैं।जहां सिर्फ आंकड़ों का बड़ा खेल खेल कर प्रदेश स्तर पर निगम के अधिकारियों द्वारा वह वाही लूटी जा रही है।

सीएम हेल्पलाइन का अब तक नहीं मिला जवाब
निगम एक कारनामे को लेकर पीड़ित ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में करीब 8 महीने पहले शिकायत की गई। इस शिकायत को लेकर न तो निगम से कभी फोन आया और न ही इस मामले में आगे कोई कार्रवाई निगम के द्वारा की गई। इस पूरे मामले में पीड़ित ने बताया कि वार्ड नंबर 36 में एक मकान को लेकर शिकायत की गई थी। जिसमें पूरा खेल वार्ड के उपयंत्री के द्वारा खेला गया और और मोटी रकम लेकर मामले को रफा दफा कर दिया गया।

जरा हट के…

रिपोर्ट…

प्रवीण काटकर

9424300567