डंप के लिए बनाए गड्ढे में भरा है पानी, क्षेत्रवासी हो रहे परेशान
छिंदवाड़ा – शहर के लालबाग स्थित एक अस्पताल ने सारे नियमों को ताक पर रख दिया है। जहां स्वास्थ्य और पॉल्यूशन विभाग के नियमों का कोई भी पालन नहीं किया जा रहा है। मामला चाहे मरीज से जुड़ा हुआ हो या स्वास्थ्य विभाग के नियमों के पालन का हो, सभी नियम को ठेंगा दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन की तिकड़ी अपने मंसूबों पर कामयाब होती चली आ रही है। एपिसोड 1 में खबर के माध्यम से हमारे द्वारा देश के बाहर बैठे डॉक्टर के नाम से हॉस्पिटल का फर्जी रजिस्ट्रेशन का जिक्र किया गया था। एवं एपिसोड 2 में गंभीर मरीज जिन्हें सीढ़ी से ले जाकर आईसीयू मे भर्ती होना पड़ता है। जबकि नियम के मुताबिक एक से अधिक फ्लोर होने पर लिफ्ट अनिवार्य है। एपिसोड 3 में फायर सेफ्टी का जिक्र किया गया था। आज एपिसोड 4 में पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की परमिशन मे फर्जीवाड़ा का मामला है।
लालबाग चौक के अस्पताल में पॉल्युशन बोर्ड के सारे नियम को दरकिनार करते हुए अस्पताल का संचालन किया जा रहा है ।संचालकों की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का ऐसा मुंह बंद किया है कि उन्हें खुली आंख से अस्पताल में सब नियम के मुताबिक नजर आ रहा है। जबकि अस्पताल के जुड़े सूत्रों की माने तो वेस्ट के लिए एक गड्ढा खोदा जाता है, इस गड्ढे में अस्पताल का बेस्ट डाला जाना होता है लेकिन वर्तमान में इस हॉस्पिटल में वेस्ट के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भरा हुआ है। जिस कारण वेस्ट को इधर-उधर डालकर अस्पताल प्रबंधन अपनी वह वाही लूट रहा है। इस पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ , पॉल्युशन के आला अधिकारी के अलावा मैदानी अमले को भी है। लेकिन इसके बाद भी अस्पताल संचालकों की तिकड़ी पर इतनी मेहरबानी अधिकारियों की क्यों है? यह बात समझ से परे है। जबकि हमने खबर के माध्यम से 4 एपिसोड में अस्पताल की हर खामियों को उजागर किया जा चुका है । इसके बाद भी अधिकारी के कानों में जूं तक नही रेंग रही है।
गेट पर लगा है जनरेटर, धुएं से मरीज होते हैं परेशान –
अस्पताल संचालकों के द्वारा गेट पर ही जनरेटर लगाया गया है। बिजली गुल होने के बाद जब जनरेटर चालू किया जाता है। तो उससे निकलने वाला धुआं अस्पताल के अंदर तक पहुंचता है। जिससे मरीज धुएं के कारण परेशान होते रहते हैं। लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन का मरीज के स्वास्थ के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे है।
एपिसोड -4
जरा हट के…
रिपोर्ट…
प्रवीण काटकर
9424300567